Guest post Kya Hai – दोस्तों अगर आप ब्लॉगर हैं और आप अपने ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाना चाहते है या अपने वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक देना चाहते हैं तो गेस्ट पोस्ट से अच्छा और कोई तरीका नहीं है। लेकिन दोस्तों बहुत सारे ब्लॉगर यह नहीं जानते हैं की गेस्ट पोस्ट क्या है गेस्ट पोस्ट हम लोग कैसे करें, गेस्ट पोस्ट हम लोग कैसे लिखें, गेस्ट पोस्ट करने के क्या-क्या फायदे होते हैं और गेस्ट पोस्ट वेबसाइट कहां पर ढूंढ सकते हैं।
अगर आप भी इन प्रश्नों से परेशान है तो कृपया आज की हमारी इस लेख को अंत तक पढ़ें। तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं।
Guest post kya hai | What is guest post
अगर गेस्ट पोस्ट की बात करें तो गेस्ट पोस्ट उसको बोलते हैं जिसमें एक ब्लॉगर अपना पोस्ट किसी अन्य दूसरे हाई अथॉरिटी ब्लॉग पर पब्लिश करवाता है और ब्लॉग पोस्ट करते समय अपना यूआरएल भी मेंशन करता है।
गेस्ट पोस्ट करने से आपकी रेफरल ट्राफिक बढ़ती है और हाई क्वालिटी बैकलिंक्स भी प्राप्त होते हैं, साथ ही अन्य ब्लॉगरों के साथ आपका अच्छे संबंध बनते हैं, आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी भी बढ़ती है, और आपका ब्लॉग भी लोकप्रियहोता है।
GUEST POST कैसे करे ( How to do guest post)
गेस्ट पोस्ट करने के लिए आपको बहुत कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है तो चलिए आगे हम आपको बताते हैं कुछ बातें जिससे आप गेस्ट पोस्ट करते वक्त उसे ध्यान में रखें
- आप जिस Niche के संबंधित ब्लॉग पोस्ट करते हैं उसी से संबंधित वेबसाइट पर अपना गेस्ट पोस्ट करें।
- हमेशा हाई अथॉरिटी वाले ब्लॉक पर गेस्ट पोस्ट करें जहाँ से आप को अधिक से अधिक रेफरल ट्राफिक आने की उम्मीद हो।
- किस पोस्ट करते वक्त वेबसाइट का स्पैम स्कोर जरूर चेक कर ले।
- गेस्ट पोस्ट करने वाले ब्लॉग को ठीक से analysis करें जैसे कि पेज अथॉरिटी, डोमेन अथॉरिटी इत्यादि।
- गेस्ट पोस्ट करने से पहले अपनी वेबसाइट की थोड़ी बहुत अथॉरिटी को बढ़ा ले क्योंकि कम अथॉरिटी वाले ब्लॉग पोस्ट को बहुत कम लोग ही गेस्ट पोस्ट accept करते हैं।
Guest post कैसे लिखे (How to write Guest post)
अगर आप गेस्ट पोस्ट लिखना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें जिससे आपकी गेस्ट पोस्ट जल्दी से जल्दी एक्सेप्ट और पब्लिश हो जाए तो चलिए आज इसके बारे में आपको बताते हैं कि गेस्ट पोस्ट को कैसे लिखें।
- गेस्ट पोस्ट की भाषा सही से चुने
दोस्तों अगर आप हिंदी भाषा में अपने आर्टिकल लिखते हैं तो आपको उसी भाषा वाले वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करना चाहिए। अपनी समान भाषा वाले वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करने से आपको ज्यादा फायदा होगा।
अगर आप हिंदी भाषा में अपना ब्लॉग लिखते हैं और आपने अंग्रेजी भाषा के ब्लॉगर को गेस्ट पोस्ट करने के लिए संपर्क किया है तो ज्यादा से ज्यादा चांसेस होते हैं कि आपकी गेस्ट पोस्ट अस्वीकार कर दिया जाए। इसलिए हमेशा आप अपनी भाषा से रिलेटेड वेबसाइट को ही गेस्ट पोस्ट के लिए संपर्क करें।
ये भी पढ़ें
2. गेस्ट पोस्ट के शब्द सही से चुने
हर ब्लॉगर को जो गेस्ट पोस्ट करना चाहता है उसे अपने शब्दों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप किसी ब्लॉगर से गेस्ट पोस्ट करने के लिए संपर्क करेंगे तो वह आपको minimum word count का एक criteria देते है। वैसे मैंने अधिकतर हाई रेटिंग वाले ब्लॉग को देखा है कि वह 1200 से 1500 से कम शब्दों वाले गैस पोस्ट को स्वीकार ही नहीं करते हैं। इसलिए गेस्ट पोस्ट के लिए आप लंबा पोस्ट लिखें जो कि कम से कम 1500 शब्दो का हो।
3. हमेशा यूनिक टॉपिक पर गेस्ट पोस्ट लिखें
अगर आप एक सफल गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की रेफरल ट्राफिक बड़े तो आपको हमेशा यूनिक टॉपिक पर गेस्ट पोस्ट लिखना चाहिए ।
यूनिक टॉपिक पर गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए आपको अच्छी तरह से टॉपिक रिसर्च करना चाहिए, आप अपने टॉपिक को रिसर्च करने के लिए google question hub और quora जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. कीवर्ड रिसर्च करने में सावधानी बरते
जब आप गेस्ट पोस्ट करने के लिए सही टॉपिक चुन लेते हैं तो आपका अगला स्टेप सही कीवर्ड रिसर्च करने का होता है। आपको हमेशा ऐसा कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए जिसके बारे में लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हो और उस keywords पर कम कंपटीशन हो। और साथ में उस टॉपिक से मिलते जुलते सभी कीवर्ड को अपने गेस्ट पोस्ट के आर्टिकल में सम्मिलित करना चाहिए ।
5. Seo फ्रेंडली आर्टिकल जरूर लिखें
अगर आप गेस्ट पोस्ट के द्वारा अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक पढ़ाना चाहते हैं तो गेस्ट पोस्ट लिखते समय ऑन पेज seo अच्छे से करें क्योंकि on page seo किसी भी आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाने में मदद करता है।
6. इमेज वीडियो और फोंट का अच्छा इस्तेमाल करें
आर्टिकल को सुंदर बनाने के लिए और यूजर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आपको हमेशा गेस्ट पोस्ट में इमेज और वीडियो का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आर्टिकल सुंदर और यूजर फ्रेंडली लगे।
7. गूगल की समस्त गाइडलाइन को फॉलो करें
सबसे महत्वपूर्ण आर्टिकल को हमेशा गूगल की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए लिखें क्योंकि कोई भी ब्लॉगर ऐसी गेस्ट पोस्ट बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा जो गूगल गाइडलाइंस के खिलाफ हो।
गेस्ट पोस्ट के फायदे क्या क्या है
गेस्ट पोस्ट करने से हमें अनेकों फायदे अपनी वेबसाइट के लिए मिलते हैं, चलिए नीचे बताये गए कुछ तथ्यों पर ध्यान देते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि गेस्ट पोस्ट से हमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
- आपको एक HIGH QUALITY BACK LINK मिलता है।
- गूगल के नजरों में आपकी ब्लॉग की AUTHORITY बढ़ती है
- आपके ब्लॉग में रेफरल ट्रैफिक बहुत तेजी से बढ़ता है
- इंटरनेट पर आपके ब्लॉक की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ती है।
- अन्य ब्लॉगरों के साथ आपके सम्बन्ध बहुत अच्छा बनते हैं क्योंकि ब्लॉगिंग बिजनेस में आपका नेटवर्क ही आपका नेटवर्थ होता है।
Guess post साइट कैसे ढूंढे
इंटरनेट पर गेस्ट पोस्ट साइट को ढूंढना बहुत आसान है। गेस्ट पोस्ट ढूंढने के लिए आप अपने niche के सबसे अच्छे अथॉरिटी ब्लॉग से गेस्ट पोस्ट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। रिक्वेस्ट करने के लिए आपको उनकी वेबसाइट में contact us वाले पेज पर जाना है वहां उनकी ईमेल आईडी और फोन नंबर जरूर दिया रहता है जिससे आप कांटेक्ट करके या ईमेल करके उनसे संपर्क कर सकते हैं।
गेस्ट पोस्ट की सुविधा कभी कभी निशुल्क नहीं होती है इसके लिए आपको भुगतान भी करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करते हैं की आप इस आर्टिकल के माध्यम से गेस्ट पोस्ट क्या है, इसकी पूरी जानकारी आसान शब्दों में समझ गए होंगे साथ ही आपने यह भी जाना कि एक अच्छा गेस्ट पोस्ट कैसे लिख सकते हैं, गेस्ट पोस्ट करने के लिए आप किस से कांटेक्ट कर सकते हैं इत्यादि।
दोस्तों इसी तरह के ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करें, आपके विचार हमें कमेंट में बताएं और इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले।