GB Whatsapp Kaise Download Kare – GB WhatsApp क्या है और इसे Download और Update कैसे करे?
आज हम आपको social media messaging app व्हाट्सप्प के एक ऐसे एप के बारे में बताएंगे जो हम सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है। सभी तरीके के स्मार्टफोन उपयोग करने वालो का सबसे पसंदीदा App WhatsApp होता है. और यह एप हर किसी के फ़ोन में देखा जा सकता है।
वर्तमान में मानो की यह एप मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हो गया है और ये मानव के लिए दिनचर्या में काम आने वाला एप माना जाता है इसी कारण यह दुनिया का सर्वाधिक पॉपुलर Apps में से एक है लेक़िन क्या आप GB WhatsApp के बारे में जानते है कि GB WhatsApp क्या है और इसे Download और Update कैसे करते है।
आपने GB WhatsApp का नाम सुना हो और आप यह डाउनलोड करना चाहते हो आप उसे Google Play स्टोर में जाकर ढूंढ रहे हो आपको वहा नहीं मिला तो यह आपको वहाँ नही मिलने वाला है क्योंकि यह एप Google play स्टोर पर नहीं है। इसलिए आज हम आपको GB WhatsApp क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
GB WhatsApp Kya hai
आज कल “GB WhatsApp Kya hai” यह इन्टरनेट पर सर्वाधिक सर्च किया जाने वाला प्रश्न है और ऐसे बहुत लोग है जिन्हे GB WhatsApp क्या होता है इस सबके के बारे में कुछ नहीं पता है इसलिए भी यह इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है। आप सबको आपके प्रश्न का जबाब दिए जायँगे इसलिए ऐसे ध्यान से पूरा पढ़े।
GB WhatsApp एक Third-Party Application है जो एकदम WhatsApp के जैसे चलता है और उसी के जैसा दिखाए देता है और इसमें ऐसे फ़ीचर है जो whatsapp से ज्यादा अच्छा और अपडेट बताते है इसलिए यह ज्यादा ही यूनिक है।
Google Play स्टोर में यह नहीं है इसका कारण यही है और google play store में नहीं होने के बाद भी यह एप बहुत ज्यादा पॉपुलर एप है क्यूंकि यह whatsapp के है लेकिन इसमें कुछ Advanced Feature भी है जिससे इसकी पॉपुलरता बढ़ती ही जा रही है और इसके Advanced Feature लोगो की सारी जरूरत पूरी की जा रही है और यह एप मानो तो व्हाट्सप्प का छोटा भाई है लेकिन ये उससे अच्छा माना जाता है।
हम आपको बता दे की अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो इसके इन शानदार फीचर के कारण सामान्य WhatsApp को भूल जायेगें तो चलिए जानते है इसके के फीचर के बारे में।
GB WhatsApp के इस्तेमाल करने के फायदें
1. GB WhatsApp को उपयोग करने साथ – साथ आप दूसरे WhatsApp को भी अपने फ़ोन में स्टार्ट करके इस्तेमाल कर सकते हो।
2. आप किसी का भी स्टेटस कॉपी कर सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो लेकिन ऐसा आप व्हाट्सप्प में नहीं कर सकते है।
3. आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हो यानि multipal language का advance ऑप्शन होता है।
4.आप किसी भी भाषा को अपनी भाषा में बदल सकते है यानि Multiple Language Translate आसानी से कर सकते हो।
5. इस एप में आप खुदकी इच्छा के अनुसार Custom Themes सेलेक्ट करके लगा सकते हो।
6. आपने एप का last seen hide कर सकते हो।
7. WhatsApp के last Seen को एक जगह ही रोक सकते हो यानि Freez भी कर सकते है।
8. यह 24घण्टे ऑनलाइन दिखा सकता है।
9. नोटिफिकेशन औलांचर आइकॉन को आसानी से बदल सकते है।
10. यहां आने वाली वीडियो या ऑडिओ कॉल को ब्लॉक कर सकते है।
11. किसी के भी मैसेज पड़ने पढ़ने के बाद सेकंड टिक को छुपा सकते है।
12. आप मैसेज की टिक स्टाइल को खुद की इच्छा के अनुसार डिज़ाइन कर सकते है।
13. आप अपने स्टेटस के शब्दों को बड़ा कर 250 कर सकते है।
14. नार्मल व्हाट्सप्प की तुलना में आप एक टाइम पर 10 से ज्यादा फोटो सलेक्ट करके भेज सकते हो।
15. GB WhatsApp से आप ज्यादा MB की video नार्मल Whatsapp की अपेक्षा ज्यादा लोगो को आसानी से भेज सकते हो।
16. इसमें व्हाट्सप्प ग्रुप का नाम अधिक लम्बा आसानी से लिख सकते हो।
17. इसमें व्हाट्सप्प लॉक फीचर दिया जाता है।
18. इसमें व्हाट्सप्प कस्टम फॉण्ट और एंटी रेवोके फीचर उपस्तित है।
19. अपनी पर्सनल और दोस्तों से की गयी चेटिंग पर आप लॉक लगा सकते हैं।
20. इसमें Message Scheduled और Auto Reply की सुविधा व्हाट्सप्प बिजनस एप के जैसे सुबिधा दी है।
21. GB WhatsApp में आपको डीएनए मतलव डु नॉट डिस्टर्ब का फीचर मिलता है और यह फीचर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसके आलावा ऐसे बहुत सारे फीचर है जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद है।
All GB WhatsApp Version Series की जानकारी
इस ऐप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे दिन-ब-दिन अपडेट किया जाता है और इसमें और भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं, जिसके चलते जीबी व्हाट्सएप को समय-समय पर अपडेट करना पड़ता है। इसमें कुछ अपडेट आए हैं। ये सभी अपडेट लोगो को बहुत पसंद आये है और ये अपडेट एक दम शानदार है।
-GBWhatsapp 5.80 new updated version
-GBWhatsapp 5.90 new updated version
-GBWhatsapp 6.0 new updated version
-GBWhatsapp 6.10 new updated version
-GBWhatsapp 6.20 new updated version
-GBWhatsapp 6.25 new updated version
-GBWhatsapp 6.40 new updated version
-GBWhatsapp 6.30 new updated version
-GBWhatsapp 6.40.1 new updated version
-GBWhatsapp 6.50 new updated version
-GBWhatsapp 6.55 new updated version
-GBWhatsapp 6.65 new updated version
-GBWhatsapp 7.70 new updated version
अब तक इसमें कई नए वर्जन आ चुके हैं और समय के साथ जीबी व्हाट्सएप अपडेट होता रहता है और हर नए अपडेट के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। ये सभी इस व्हाट्सप्प के नए वर्जन है जो की बहुत ही अच्छे साबित हुए है अब इसमें अपडेट आते रहेंगे और नए वर्जन आएंगे।
GB WhatsApp Update कैसे करें
जैसा कि हमने बताया और अगर आप जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि इसमें नए-नए अपडेट आते रहते हैं, जिससे इसे बार-बार अपडेट करना पड़ता है। इसका हर अपडेट कुछ न कुछ नए फीचर लेके आता है जो की बहुत मजेदार होता है।
इसे अपडेट करने के तीन तरीके हैं, जो हम आपको बताने जा रहे हैं, जीबी व्हाट्सएप को आप किसी भी तरह से अपडेट कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
POP Notification
व्हाट्सएप में आपको पीओपी नोटिफिकेशन के जरिए अपडेट मिलते हैं, अगर आपको यह पीओपी नोटिफिकेशन मिलता है, तो आपको इस पर क्लिक करके अपडेट करना होगा या व्हाट्सएप का नया वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा, यह सबसे आसान तरीका है।
Check Update
जब व्हाट्सप्प अपडेट आता है या फिर आपको लगता है कि व्हाट्सप्प अपडेट आया है तो आपको GB व्हाट्सप्प की सेटिंग में जाकर व्हाट्सप्प अपडेट चैक करें और फिर अपने व्हाट्सप्प को वहाँ से अपडेट करने के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करें और इसे अपडेट करें।
GB Website Update
अगर आपको ऊपर बातये गये तरीकों को इस्तेमाल करने के बाद भी आप GB WhatsApp अपडेट नही हो रहा है तो आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर वहाँ से इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के बाद उसे इनस्टॉल करें जहाँ आपको GB WhatsApp लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होने का लिंक मिल जायेगा। तो इस प्रकार आप इसे अपडेट कर सकते हैं।
Latest Version GB WhatsApp Download कैसे करें
जैसा की हमने आपको बताया कि यह एप गूगल प्लेस्टोर में नही मिलता चूंकि यह गूगल प्लेस्टोर में नही है इसलिए आपको GB WhatsApp की वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता है और यह एंड्राइड 4.0+ को सपोर्ट करता है। GB WhatsApp को डाउनलोड करने के लिए आप हमारे बताये गये स्टेप को फॉलो करें।
Step- 1
सबसे पहले नवीनतम जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर जाकर सर्च करे और डाउनलोड करने के बाद आप आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step- 2
GB Whatsapp 7.70 नया अपडेटेड वर्जन है, जिसका साइज 54.7 एमबी है, अगर आपका इंटरनेट तेज है तो इसे डाउनलोड होने में 1-2 मिनट का समय लगता है।
Step- 3
इस एप को डाउनलोड होने के बाद मोबाइल सेटिंग में जाकर unknown app इंस्टॉल को चालू करे और एप को इंस्टॉल करे।
Step-4
इस सबके बाद आप अपने फ़ोन नंबर को डालकर वेरिफाई करे वेरिफाई होने के आपके फ़ोन पर एक कोड आएगा जिसे आप डाल के आपने इस एप को स्टार्ट कर सकते हैं।
Step-5
ये सारी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका GB WhatsApp एक दम तैयार हो गया है अब आप इसके सारे फीचर का इस्तेमाल आसानी कर सकते हैं।
दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह लेख पड़ने के बाद आपको समज में आया होगा की जीबी व्हाट्सएप क्या है और इसे कैसे डाउनलोड और अपडेट करते हैं। हमने आपको हमारी तरफ से समूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है।
Note :- आपको बता दे की GB WhatsApp हमको ज्यादा फीचर मिलते तो है लेकिन देखा जाये तो सुरक्षा के हिसाब से ये सही नहीं है जहा तक हो सके आप ओरिजनल व्हाट्सप्प का ही उपयोग करे क्यूंकि वह एक official version है जो customer की पर्सनल इंफोर्मशन की सुरक्षा रखता है इसके कॉपी version का इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
DISCLAIMER!
उपरोक्त जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। हम किसी भी तरह से आपको ऐसे एप्लिकेशन डाउनलोड करने की सलाह या प्रोत्साहन नहीं देते हैं जो मूल कंपनियों द्वारा अधिकृत नहीं हैं या किसी विशेष एप्लिकेशन के क्लोन हैं। पाठकों को सलाह दी जाती है कि ऐसे ऐप का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और सावधान रहें।
आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा इसलिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। कृपया इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और लोग भी इसका लाभ उठा सकें।