241543903 Freezer head क्या है Story Behind Head Inside The Freezer

क्या आपको पता है 241543903 का क्या मतलब है ? इस लेख में जानिए इस नंबर से जुड़े सभी तथ्यों के बारे में।

Story of Head Inside The Freezer

दोस्तों अगर आप गूगल के सर्च बॉक्स में 241543903 को डाल के एंटर करेंगे तो आपको रिजल्ट के रूप में बहुत साड़ी ऐसे फोटोस देखने को मिल जाएँगी जिसमे लड़का या लड़की अपना सर फ्रिज में डाले हुवे है । लेकिन आप आप जानते है ऐसा क्यों होता है और 241543903 के पीछे की कहानी क्या है । वैसे सभी सोच रहे होंगे की आखिर इस नंबर 241543903 का क्या मतलब है । सोचने वाली बात ये है की अगर आप 241543903 को गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार के फोटोस दिखाई देंगे जो निचे दी गयी है ।

241543903 Images

दोस्तों इंटरनेट की दुनिया वायरल खबरों से भरी पड़ी है। आए दिन हमें कुछ ना कुछ वायरल खबर सनसनीखेज फोटो या फिर वीडियो देखने के लिए मिलते हैं। कभी कबार यह एक पब्लिसिटी स्टंट होता है और कई बार यह एक सही खबर भी होती है। अक्सर इंटरनेट पर लोग लोकप्रियता पाने के लिए एक प्रकार का स्टंट करते हैं और उसमें सफल भी हो जाते हैं।

आज का जो टॉपिक है वैसे तो यह 2009 का टॉपिक है लेकिन अगर आप आज भी इस टॉपिक में रूचि रखते हैं तो इसका मतलब है कि आप वाकई इंटरनेट पर काफी समय बिताते हैं और आपको नई जानकारियां और नई बातें जानने का बेहद शौक है। तो चलिए आज हम आपको विस्तार से बताते हैं कि इस नंबर का क्या रहस्य है और इतने सारे लोग फ्रिज में अपना सर रखकर आखिर आपको क्या संदेश देना चाह रहे हैं।

दोस्तों फ्रीज में सर रखने का शौक भला किसे होगा? कौन चाहेगा कि अपने सर को बर्फ की तरह जमा दे और वह भी फ्रिज में रख कर। ये काफी हास्यास्पद लगता हैं ना ? फोटो देखकर जिज्ञासा जरूर हो रही है लेकिन वास्तव में ऐसा कोई नहीं करना चाहेगा कम से कम मैं तो नहीं। आपका क्या ख्याल है कमेंट में बताइएगा। तो फिर यह लोग आखिर फ्रिज में सर रखकर कर क्या रहे हैं?

क्या यह फ्रिज का निरीक्षण कर रहे हैं कि यह कौन सी कंपनी का बना है? या फिर यह फ्रीज की मरम्मत का काम कर रहे हैं? या फिर यह भी तो हो सकता है कि इन्हें फोटोग्राफी का शौक हो और उस दिन कोई स्पेशल पोज़ मिला हो तो इन इन्होने सोचा कि कुछ नया ट्राई कर लेते हैं लेकिन इतने सारे लोग एक ही साथ में एक ही जैसा नहीं ट्राई करेंगे। तो फिर इस खबर में कुछ तो है जो इसे रोमांचक बनाता है। है ना ? चलिए हम आपको बताते हैं।

क्या है 241543903 नंबर का सच

आजकल ये 241543903 नंबर Google और Social Media प्लेटफार्म पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. अब कई लोग तो ये सोच रहे होंगे की क्या ये किसी सेलेब्रेटी का मोबाइल नंबर है या फिर किसी फिल्म स्टार हीरो या हेरोइन का फ्लैट नंबर है ? तो हम आपको बता दे ऐसा कुछ नहीं है ये बस एक नार्मल नंबर है जिसको गूगल पर सर्च करने पर बहुत साड़ी फोटो आती है जिसमे एक आदमी या लड़की अपना सर फ्रिज में रखते हुवे दिखाई देती है ।

ऊपर के फोटो में आपको जो व्यक्ति फ्रिज के अंदर अपना सर रखे हुवे दिखाई दे रहा है दरअसल वो एक अमेरिकन आर्टिस्ट है जिसका नाम डेविड हॉर्विट्ज़ है । इनका जन्म 1972 में हुआ था । ये एक माध्यम वर्ग के कलाकार थे जिनमे इनको कला फोटोग्राफी, प्रदर्शन कला और कला की पुस्तकों का प्रयोग अपने कार्य अनुसार करते है । इन्होने बार्ड कॉलेज से स्नातक किया हैं । इनका एक अकाउंट था टम्बलर Tumblr  पर जो उस टाइम की सबसे प्रसिद्द सोशल नेटवर्किंग साइट थी ।

ये इमेज 2009 में वायरल हुआ था हुआ यु की tumlr पर इनका एक पेज था जिसपे ये पोस्ट डाला करते थे । और इनके कुछ फोल्लोवेर्स भी थे tumblr पर . एक दिन क्या हुआ की इन्होने अपनी एक तस्वीर अपलोड की जिसमे ये फ्रिज को खोले हुवे थे और अपना सर फ्रिज के अंदर रखे हुवे थे लेकिन इन्होने उस तस्वीर का टाइटल शब्दों में न देकर 241543903 पर रख दिया ।

फिर इन्होने अपने फोल्लोवेर्स को कहा की आप लोग भी ऐसी ही अपनी तस्वीर अपलोड कीजिये और टाइटल में इस 241543903 को डाल दीजिये , फिर क्या था सब लोगो ने अपनी अपनी फोटो अपलोड की और इस 241543903 को टैग में डाल दिया । धीरे धीरे ये 241543903 ka टैग ट्रेंड में आ गया और वायरल हो गया । वैसे इन्होने ये काम सिर्फ मनोरंजन के लिए किया था लेकिन लोगो को ये बहुत पसंद आया और ये मेमे बन गया ।

ये मेमे ब्राज़ील में सोशल नेटवर्क की साईट Orkut पर बहुत पसंद किया गया । इस नंबर 241543903 का यह सबसे पहला ऐसा मौका था जब IRL याने “In Real Life” के द्वारा इंटरनेट मेम को वायरल किया गया था । David Horvitz इसके बाद अपने फेंस के लिए और भी पसंदीदा हो गए थे । इस मेमे के फेमस होने के बाद जब David हॉर्विट्ज़ का इंटरव्यू लिया गया तो उस इंटरव्यू में इन्होने बताया की उनका एक दोस्त है माइलिन ।

जो उस समय बीमार था तो मैंने उसे ये सुझाव दिया की तुम अपना सर फ्रिज में रख लो और उसी दौरान मेरे दिमाग में इस प्रकार आईडिया आया और मैंने इस पर काम किया । अपने मित्रो और फॉलोवर्स को भी मैंने ऐसा करने के लिए कहा और फिर क्या था कुछ ही दिनों के बाद ये फोटो देखते देखते ये वायरल हो गया ।

लेकिन क्या आपलोग जानते है की ऐसा हुआ कैसे चलिए हम आपको बताते है , अगर आप कोई भी फोटो गूगल पर डालते है तो उसमे आपको एक ऑप्शन आता होगा और वो ऑप्शन है Meta Tag का , जी है दोस्तों ये हुआ Meta टैग की वजह से । हम जब भी कोई फोटो डालते है और गूगल पर सर्च करते है तो गूगल उस फोटो को Meta tag ke अनुसार ही दिखाता है । David हॉर्विट्ज़ ने फोटो के अंदर इस 241543903 को टैग के रूप में डालने को कहा था जिससे कई सारे लोगो ने इस 241543903 को टैग के रूप में उपयोग किया और ये फोटो Meta Tag मेटा टैग की वजह से गूगल पर टॉप में रैंक करने लग गया ।

241543903

तो ये थी जानकारी 241543903 वायरल नंबर की। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर कीजिये और हमारा उत्साह बढ़ाइए । हर दिन नयी जानकारियां प्राप्त करने के लिए अजनभा को सब्सक्राइब करना ना भूलें। अगर आप हमारे वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल अजनभा पर विजिट कर सकते हैं।

साथ ही साथ आप हमें टेलीग्राम में भी ज्वाइन कर सकते हैं जिनके लिंक हमने नीचे दिए हुए हैं। तो मिलते हैं फिर एक नई कहानी पर एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना ख्याल रखें , खुश रहें और जीवन में आगे बढ़ते रहें। आपने इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment